Happy news year shayari 2022 

Happy new year shayari


चांद को चांदनी मुबारक हो,“फूलों को खुशबू मुबारक हो, हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो।”






भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।

नए साल की शुभकामनाये ।



मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,

की खुदको उनके लिए निसार करदू

करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी

और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.




सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे!

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.




शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते

बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते

जानी हम वो हैं

जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए

1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते




बीत गया जो साल भूल जायें

इस नये साल को गले लगायें

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के

इस साल आपके पूरे हो जायें




Poetry new year's 

new year's shayari


खुशियां बेशुमार लेके आये नया साल,

अपनों का खूब प्यार लेके आये नया साल

ज़मीन से आसमान तक मोहब्बत की गूँज हो,

मेहबूब का दीदार भी करवाए नया साल,

आये ना किसी की आँख में आंसूं ए खुदा,

उम्मीद की फुहार यूँ बरसाए नया साल,

अमन-ओ-चैन की सिर्फ बारिश हो हर जगह,

कोई ज़ख्म ना तलवार लेके आये नया साल

बीते बरस की तकलीफें भूल जाएँ सब,

ख़्वाब सारे पुरे हो ऐसा आये नया साल





Friends shayari 

Bast friends shayari


दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,

जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।




ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,

मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।



तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,

कि हम ये जमाना ही भूल गये,

तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,

पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।





साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,

दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,

जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।



तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,

सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,

एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,

कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।



   Two lines shayari 


Urdu shayari