👉

जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा हैं...." target="_blank">1 चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,

बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.....!!!



2 जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से….!!!



3 बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,

हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…........!!!


Whatsapp shayari 2021


4 ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!



5 आग लगाना मेरी फितरत में नही है,

मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर......!!!



6 लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,

मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं......!!!



7 लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे.........!!!



8 हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,

मोबाइल हाथ मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है......!!!



9 सर झुकाने की आदत नहीं है,

आँसू बहाने की आदत नहीं है,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत,

क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है......!!!


👉

10 राज तो हमारा हर जगह पे है,

पसंद करने वालों के "दिल" में और,

नापसंद करने वालों के "दिमाग" में.......!!!


11 काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को

किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते......!!!

सबसे खतरनाक शायरी 2021 2021 का शायरी Love Attitude Status नया हिंदी स्टेटस 2021 रॉयल स्टेटस इन हिंदी लव शायरी 2021 हिंदी शायरी 2021 2021 की लव शायरी


12 समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्त ा टूट गया

इतने घुटने टेके हमने, आख़िर घुटना टूट गया.....!!!


13 देख शिकारी तेरे कारण एक परिन्दा टूट गया,

पत्थर का तो कुछ नहीं बिगड़ा, लेकिन शीशा टूट गया.....!!!


14 घर का बोझ उठाने वाले बचपन की तक़दीर न पूछ

बच्चा घर से काम पे निकला और खिलौना टूट गया....!!!


15 किसको फ़ुर्सत इस दुनिया में ग़म की कहानी पढ़ने की

सूनी कलाई देखके लेकिन, चूड़ी वाला टूट गया....!!!


16 दुनिया के इस भीड़ मे

जब दिल यूँ ही तड़पता है

और तंहाई महफिल मे

जब दिल को तडपाती है

तो समझो, ये रोग मोहब्बत है....


17 जगने पर आंसू धोका दे

सोये तो ख्वाब जगाने लगे

कशमाकश जब दिल मे

तूफां कोई जब उठाने लगे

तो समझो,ये रोग मोहब्बत है.....


18 सुनसान सडक पर भी

लगे कोई तेरे है साथ चले

खुशबू से चाहत की कोंई

गर महका दे इन राहों को

तो समझो,ये रोग मोहब्बत है....


19 हर चेहरे मे वो दिखे �..गर

आंखो को �..गर वो नूर लगे

इस कदर बसे वो साँसो मे

की जीने की वही वजह लगे

तो समझो,ये रोग मोहब्बत है....


20 मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है....

जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा हैं....