Home
Features
_Error Page
Home
Love hindhi sayari
Love sad sayari
Love sad sayari
Mdaasid
November 03, 2020
Love hindhi sayari
लव सयारी Love satues sayari 2020-21
लव सॅट्स
-लव प्रकृति
सजा तो मुझे मिलती ही मोहब्बत में थी,
मैं भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए ....... !!!
अपने हसीन होंठों को किसी भी स्क्रीन में छुपा लिया।
हम गुस्ताख लोग हैं दर्शकों से चूम लिया करते हैं ........ !!!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात भी मैंने उसे तेरी तस्वीर दिखा दी थी ........ !!!
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रहना भी लेता है और रहना भी नहीं जाता है… .. !!!
तु मिल गया है तो मुझे पे नाराज है खुदा,
कहता है की बात अब कुछ सकारात्मकता नहीं है ..... !!!
अपनी सांसों में महता पाया गया है तुझे।
हर ख्वाब मे कहा है
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे ........ !!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तेरे बिना ये उनका था …… !!!
तेरी हुस्न को स्क्रीन की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद ... .... !!!
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं हुजूर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो इना भी तरसता है …… !!!
पूछते थे ना कितना प्यार था तुमसे,
लो अब गिनो लो… ये बूँदें बरसेगी …… !!!
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हश्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुराएगी ....... !!!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपने जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को ... ... !!!
मुझे भी जब देखो तो नज़रें उठा के मिल गई,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना …… !!!
मै थाको कह रही हूँ ये मुमकिन तो है,
लेकिन… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं… .. !!!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर से प्यार हो रहा है ......... !!!
अपने दांतों को, क्यू की हद में रहो,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है …… !!!
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे दे, मैं अमानत हूँ तेरी ..... !!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
लेकिन तुम हो तो एक लकीर ही काफी है ... ... !!!
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा ..... !!!
दोनों जानते हैं के, हम नहीं एक-दूसरे के नसे में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती रही है ....... !!!
कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो ....... !!!
शान से हम तुम दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया भर में,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार होगा ...... !!!
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी इना अच्छा नहीं लगता है,
तेरी मोहब्बत मे ऐसा हुआ है दीवाने,
Youe नहीं और देखो तो अच्छा नहीं लगता है ........ !!!
क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को… .. !!!
तू चाँद और मैं स्टार होता है,
आकाश में एक आशियाना हमारा होता है,
लोग दूर से देख सकते हैं,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता है ...... !!!
तेरी आवाज़ से प्यार हमें है,
इतना इज़हार हम नहीं कर सकते,
हमारे लिए आप उस खुदा की तरह है,
जिसका दीदार हम नहीं कर सकते ..... !!!
हमें इस्तेमाल नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोच कर की मोहलत ना दी ..... !!!
कुछ ऐसे अंजज में उनकी हर अदा में,
के चित्र भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे ...... !!!
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह… .. !!!
ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,
हम आपको भी पहले याद किया करते हैं ...... !!!
लोग देखते हैं तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो ...... !!!
जीवन आ बैठ, ज़रा बात तो सुनो,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे ...... !!!
एक बार उन्होंने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा ..... !!!
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छूना हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं ....... !!!
वो न आया उनका यादगार वफ़ा कर गया,
उनसे मिलने की चाहत में सुकून तबाह कर गए,
आहट दरवाजेजेजे की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गया .... !!!
हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे,
हम नहीं जानते कि आइने कहाँ रहते हैं .... ..... !!!
यूँ तो बहुत से रास्तें हैं, मुझसे तक पहुंचने के,
राह-ए-मोहब्बत से आना, फसाला कम होगा …… !!!
तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,
जो न सोचा था वो वो तकदीर बन गयी ...... !!!
हमने तो फिराई थीन्डो पर संक्षिप्तिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी "तस्वीर" बन गयी ...... !!!
खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिया वर्ना,
तज़से मिलते हैं कि तमन्ना कभी पूरी तरह से नहीं होती है ....... !!!
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है ...... !!!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक आपकी याद आती है,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
सोचा नहीं था कि हम आपको इस कदर करेंगे,
तुम अब तो बन गए हो तुम हमारा क्या ..... !!!
न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश नज़र में,
नज़र अंदाज़ जैसा करो,
देखो वहीँ पे ही पड़ती है…।
!!!
उसने कहा,
नकाब में भी पहचान लेते हैं हजारों के बीच,
में ने स्मरा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच ..... !!!
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दो उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं ....... !!!
मेरे दिल के नाज़ुक भालो को,
आपने बैनामा पाठ दिया,
जब से मिले हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया .... !!!
तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिए ...... !!!
हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जानते हैं कि से भी प्यारे होते हैं,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई हो सकता है,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहा
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीवन के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर संभव जो हर जब दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगा दीवाना खरीद लुँड ...... !!!
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए आपको देखने जरुरी है ,,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको …… !!!
ग़ज़ल लिखी हमने उनके होंठों को चूम कर,
वो ज़िंदाबाद के बोले ... 'फिर से सुनाओ' ... ..... !!!
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद नज़र में भी हम नज़र आएंगे ........ !!!
दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए,
ज़िन्दगी ही ना गुज़री कहीं ना कहीं मी ……… !!!
वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊ उसे,
कि उसकी पूछ और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है ...... !!!
आये हो जो आँखों में कुछ देर रहने दो,
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में ......... !!!
ख़याल आया तो आपका आया,
आंखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल,
होंठ खुले तो नाम तुम्हारा आया ...... !!!
सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली,
एक तुज़को भूल जाने की मोहलत ना मिली,
करने को बहुत काम अपने लिए थे,
लेकिन हमको आपकी देखभाल से फुर्सत ना मिली ..... !!!
गुलाब की सुगंध भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझेमेंट बसा गया हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब देखने में हो तुम हो ...... !!!
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्ज में बयां हो जाएगा,
बस हम किसी से प्यार नहीं करते ……।
!!!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल आपकी लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देखो,
तक'दीर खुद तुज़से मिलने बाहर खड़ी है ... ..... !!!
यूँ नज़रें वो नीचे किए गए जा रहें हैं ,,,
पास आशिक खड़े यूँ औराँगी हुए जा रहे हैं,
कोई कहता ज़ालिम अपनी नज़र तो है,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहे हैं ....... !!!
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
क्या पता तुझे कितना याद किया गया है मैंने,
काश सुन संभव सकांन मेरी,
हरित को तेरा नाम से जिया है मैंने .....
Love hindhi sayari
Post a Comment
0 Comments
Social Plugin
Follow this sait
January 2025
1
June 2024
1
January 2024
15
December 2023
3
June 2023
16
May 2023
10
March 2023
1
September 2022
4
August 2022
3
February 2022
1
January 2022
2
September 2021
1
August 2021
9
July 2021
4
June 2021
2
May 2021
4
December 2020
2
November 2020
3
October 2020
2
August 2020
3
July 2020
6
June 2020
3
April 2020
2
Translate
Advertisement
Advertisement
For paid sponsorship
Home
Terms and conditions
DMCA
About us
Contact
Privacy policy
0 Comments