आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे कौन है और शादी के रात की विडियो हुई viral 


Aamir Khan Daughter Ira Khan Marriage News in Hindi: आयरा खान और नूपुर शिकरे आज कोर्ट मैरिज करने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी का पंजीकरण कराने के बाद जोड़ा 8 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा। जोड़े की शादी की रस्में जारी हैं। बीते दिन आमिर खान की लाडली की हल्दी सेरेमनी पूरी हुई। आज आयरा के हाथ पर मेहंदी रचने वाली है। 


Who Is Nupur Shikhare, जानें कौन हैं नूपुर शिखरे
आमिर खान (Aamir Khan) के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं। वो बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। वह आयरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं। इस कपल को अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान प्यार हो गया और तब से वे एक साथ हैं।

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे संग सगाई की थीं। सबसे पहले एक सपोर्ट्स इवेंट के दौरान नूपुर ने उन्हें प्रपोज किया था। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें हां कह दिया।