Apple का नया लैपटॉप,

Apple का नया लैपटॉप


Apple का नया लैपटॉप, कीमत डेढ़ लाख से भी अधि‍क apple launches new 15 inch macbook pro in india 


भारत में कीमत

नया मैकबुक प्रो लाइनअप 13 इंच वाले टच-बार मॉडल के लिए 1,59,900 रुपये से शुरू है। वहीं, 15 इंच वर्जन की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये होगी। यह नई रेंज भारत में ऐपल के ऑथराइज्ड रीसेलर्स के पास इस सप्ताह ही उपलब्ध होगी। मैकबुक प्रो लाइनअप यूजर की जरूरत और मांग के आधार पर अलग-अलग फीचर्स और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के साथ आता है। नई रेंज में 500 nits ब्राइटनेस वाला रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और यह पी3 वाइड कलर और ट्रू टोन टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है।


मैकबुक में स्टीरियो स्पीकर वाइड-स्टीरियो साउंड के साथ मिलता है और नोटबुक को सुरक्षित रखने के लिए टच आईडी भी यूजर्स को मिलती है। मैकबुक प्रो में एसएसडी स्टोरेज ऐपल की टी2 सिक्यॉरिटी चिप के साथ मिलता है। जिवाइस में डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट 3 पोर्ट दिए गए हैं साथ ही इनकी मदद से चार्जिंग के अलावा दो 5K डिस्प्ले या चार एक्सटर्नल जीपीयू कनेक्ट किए जा सकते हैं।